राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा हिन्दुस्तान जिं़क को दिव्यांगो के लिए कार्य करने वाली सवश्रेष्ठ संगठन के रूप मंे सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल एवं मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अखिल अरोडा ने सोमवार को जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया।
हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से यह पुरस्कार सीएसआर अधिकारी प्रिंसी सेन एवं कार्पोरेट अफेयर्स के कार्पोरेट अमृतांशु शर्मा ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा विशेष योग्यजन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 10 जनवरी, 2017 को हिन्दुस्तान जिं़क के 51वें स्थापना दिवस पर ’जीवन तरंग जिं़क के संग’ कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की गयी थी जिससे हिन्दुस्तान जिं़क की इकाइयों के आस-पास के क्षेत्र के विद्यालयों एवं सस्थानों की भागीदारी से 800 से ज्यादा बच्चें लाभाविन्त हो रहे हैं। इस परियोजना के तहत विषेषयोग्यजन बच्चें जो कि सुन बोल नहीं सकतें, देख नहीं सकते या आम लोगों की तरह सोच समझ नहीं रखतें उन बच्चों को शामिल किया जाता है।
जीवन तरंग जिं़क के संग कार्यक्रम इन विशेषयोग्यजन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर तरह की सहायता के देने का प्रयास है ताकि ये बच्चे अपने परिवार के सदस्य बन सकें और सम्मानजनक जीवन जी सकें। हिन्दुस्तान जिं़क ने नेत्रहीन लोगों के लिए साइन लैंग्वेज टेªनिंग का शुभारंभ करना तथा नेत्रहीनों को तकनाॅलोजी पर आधारित शिक्षा एवं इनकी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए सराहनीय कदम उठाएं हैं।