निकली भव्य शोभायात्रा, सामूहिक विवाह आयोजन में उमड़ा सैलाब
उदयपुर। भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव जैन समुदाय ने गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया। विभिन्न मंदिरों में विभिन्न तीर्थंकरों की प्रतिमाओं का आकर्षक शृंगार किया गया। जैन समुदाय के लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर विभिन्न आयोजनों में भाग लिया वहीं सामूहिक विवाह आयोजन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में करीब 60 हजार से अधिक लोगों का स्वामी वात्सल्य फतह स्कूल में हुआ।
महोत्सव के तहत वंदे वीरम के जयकारों से झीलों की नगरी गूंजायमान हुई। ओसवाल भवन में उद्योगपति मांगीलाल लूणावत के ध्वजारोहण से शुरू हुई शोभायात्रा सिंधी बाजार, मोचीवाड़ा, मंडी की नाल, संतोषी माता मंदिर होते हुए देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल होती हुई फतह स्कूल पहुंची। आगे युवा मोटरसाइकिलों पर सवार थे वहीं पीछे विभिन्न, स्कूलों के बच्चे घोष के साथ कदमताल कर रहे थे। बैण्ड पर युवा भी मोहक स्वर लहरियां बिखेर रहे थे।
मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि नगर परिषद से सुबह सामूहिक बारात निकाली गई। नगर परिषद से होते हुए बारात फतह स्कूरल पहुंची जहां सामूहिक तोरण की रस्म अदा की गई। पांडाल के एक ओर बने कण्वाश्रम में 38 पण्डितों ने सामूहिक मंत्रोच्चार किया तो पांडाल मंगल ध्वनि से गूंजा। इस अवसर पर 38 जोडे़ परिणय-सूत्र में बंधे। प्रत्येक जोडे़ को संस्थान की ओर से 101 उपहार भेंट किए गए।
इससे पूर्व हुए समारोह में फत्तावत ने संस्थान के नए अध्यक्ष टीनू मांडावत एवं सचिव कुलदीप लोढ़ा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। फत्तावत ने कहा कि सामूहिक जैन एकता तीर्थयात्रा एवं जैन प्रतिभाओं को निखारने के लिए फंड स्थापित किया जाएगा। अन्य अतिथियों के रूप में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की प्रियंका मोदी, जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, कांतिलाल जैन, वीरेन्द्र डांगी आदि थे। इस अवसर पर समाजसेवियों को विभिन्न अलंकरणों से भी विभूषित किया गया।