राजस्थान का अग्रणी महिला उद्यमी सम्मान समारोह 16 को
उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट्स व एनआईसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 16 मार्च को जुस्ता राजपूताना के दरबार हाॅल में होने वाले राज्यस्तरीय महिला उद्यमी अवार्ड आईएमशी कार्यक्रम का आज पोस्टर विमोचन किया गया।
एनआईसीसी की डाॅ.स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि राज्य स्तरीय आईएमशी महिला उद्यमी अवार्ड समारोह आयोजित करने का उद्देश्य राजस्थान कि उन सभी अग्रणी महिला उद्यमियों को सम्मानित करना है जो अपने अपने व्यवसाय में सफलता का परचम लहरा रही है। इस कार्यक्रम के लिये महिलाओं खासा उत्साह देखा जा रहा है।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने बताया कि राजस्थान के इस अग्रणी महिला उद्यमी सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले फैशन शो में माॅडल इको फैन्डली वस्त्र पहन रेम्प पर कैटवाॅक करेगी। आईएमशी अवार्ड के कार्यक्रम के लिये जयपुर, कोटा, डूंगरपुर, अजमेर सहित अन्य शहरों से भी प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस में राज्य भर से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और महिलाएं इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है साथ ही साथ इस कार्यक्रम में धरोहर फैशन परेड का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन के समय तारिका धायभाई,भानूप्रतापसिंह धायभाई, राजेश शर्मा, डाॅ. स्वीटी छाबड़ा,अभिनव जैन,सी प्राची मेहता मौजूद थी।