उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना द्वारा सौ फीट रोड़़ स्थित अशोका ग्रीन मंे आयोजित सुपर पावर वूमन समारोह में शहर की उन 100 प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होेंने न केवल अपने जीवन को फसल बनाया वरन् दूसरों को प्रेरणा देकर उनके जीवन को नये मुकाम पर पंहुचानें का प्रयास किया।
समारोह के मुख्य अतिथि सनराईज ग्रुप के हरीश राजानी, राजस्थान एलर्ट के अजीत जाॅनी, डीपीएस के गोविन्द अग्रवाल, फिल्ड क्लब के उमेश मनवानी, मुकेश माधवानी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रंातपाल श्रद्धा गट्टानी और अनुष्का एकेडमी के राजीव सुराणा थे।
क्लब अध्यक्ष तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि यह समारोह शहर के सबसे बड़े महिला सम्मान समारोह उदयपुर की उन सभी महिलाओं को समर्पित रहा जिन्होंने अपने जीवन में अनेक प्रकार मुश्किलों का सामना करते हुए कई तरह के किरदार निभाते हुए अपने जीवन को आज भी सफलता के अंजाम तक पंहुचा रही है।
उन्होंने बताया कि शहर में इस अनूठे और पहली बार आयोजित हुए इस समारोह में शहर की 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। समारोह को सफल बनाने के लिये अशोक पालीवाल, राजेश शर्मा,राकेश सेन, ज्योति गुर्जर, भावना माहेश्वरी, भवानी झा, मीनू झा, भानूप्रतापसिंह धायभाई, ज्योति बोलिया, नीरज बोलिया, दीपक माहेश्वरी सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग किया।