उदयपुर। ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में आज विश्व महिला सप्ताह के अंतर्गत ‘महिलाओं के प्रगति के अवसर एवं समस्याए’ं विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यापिका और कला विशेषज्ञ अनीता दीक्षित थी।
इस अवसर पर दीक्षित ने महिलाओं को केन्द्र बिन्दु मानते हुए नारी सशक्तिकरण, नारी शक्ति एवं महिलाओं के सम्मान ओर उत्थान की ओर ध्यान आकर्षित किया,साथ ही उन्होंने महिलाओं को अपने पैरांे पर खड़े होने के लिए हर क्षेत्र में कार्य करने की बात कहते हुए छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या, कार्यक्रम संचालक, महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं एवं समस्त स्टाफगण समिल्लित हुए। कार्यक्रम का संचालन बी.एस.टी.सी. द्वितीय वर्ष के छात्र मनीष दाधीच ने संचालन किया एवं छात्र राहुल राठौड़ ने धन्यवा ज्ञापित किया।
प्रारम्भ में गीत, आशुभाषण कविता, नृत्य आदि की बी.एड., बी.एस.टी.सी. एवं बी.ए. बी.एड एवं बी.एस.सी. बी.एड. के छात्रों द्वारा महिलाओं के सम्मान में प्रस्तुतियां दी गई।