उदयपुर। चित्रकूट नगर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में आज से प्रारम्भ्ज्ञ हुए दो दिवसीय फेंटेसी वल्र्ड कार्निवल के प्रथम दिन छोटे बच्चों में कार्निवल के प्रति उत्साह देखते ही बना। बच्चों ने उत्साहपूर्वक स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
बच्चों ने एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में पपेट, केसल, क्राउन और वाॅल हेेगिंग बनायी। बच्चों द्वारा बनाई गयी खूबसूरत कलाकृतियाॅ बच्चे अपने साथ ले जाकर काफी आनंदित हुए। अनेक बच्चों ने जीवन मे पहली बार इस तरह के क्रिएटीव कार्य में हिस्सा लिया। कार्निवाल में बच्चों को इस तरह से दी जा रही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से अभिभावक काफी प्रभावित दिखे।
कार्निवल के दूसरे दिन रविवार को भी कार्निवाल के अंतर्गत संगीत, नृत्य, आर्ट, क्राफ्ट से संबंधित विभिन्न आयोजन होंगे। आज 2 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों को आकर्षक पुरुस्कार भी दिये गए। कार्टून कैरेक्टर्स के जरिये सिंड्रेला और पीड पाईपर की कहानियाँ बताई गयी।
पपेट शो के माध्यम से बेहद सहजता से अंग्रेजी के छोटे-छोटे उपयोगी वाक्यों से बच्चों को परिचित करवाया गया। साथ ही जंगल की कहानी सुनाकर बच्चों को जंगली जानवरों व उनकी आवाजों की जानकारी दी गयी। खेल-खेल में उन्हें राबोटिक लैब और थ्री डी प्रिंटिंग को भी व्यावहारिक रूप से बताया गया। बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुये कार्निवाल में विविध सांस्कृतिक एवं खेल संबंधी गतिविधियाँ भी हुई। कार्निवाल में ट्रेन राईड और स्लाइड्स का भी बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर पेरेंट्स को विभिन्न शिक्षा उपयोगी व्यावहारिक टिप्स दिये गये।