पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के मेकैनिकल संकाय के अंतिम वर्ष के छह विद्यार्थियों श्रेया कौशल, समर सेन, अक्षय मेहता, लविशा श्रीवास्तव, हिमांशु शर्मा तथा उज्जवल त्रिवेदी ने विभागाध्यक्ष अहसान हबीब, सुमित मूंदड़ा एम डी मूंदड़ा एनर्जी तथा इलेक्ट्रिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र कसेरा के निर्देशन में सोलर हाइब्रिड फोटोवोल्टिक थर्मल सिस्टम बनाया है|
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि प्रोजेक्ट में हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसमे सोलर फोटोवोल्टिक सिस्टम द्वारा इलेक्ट्रिसिटी उत्पन्न की जाती है तथा साथ में सोलर प्लेट के पीछे हीट एक्सचेंजर सिस्टम लगाने से यह प्लेट द्वारा संग्रहित अतिरिक्त ऊर्जा से पानी को गर्म करता है| आई आई टी बॉम्बे के एलुमनाई तथा सोलर टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट सुमित मूंदरा ने बताया कि इस तकनीक के उपयोग से सोलर प्लेट की ऊर्जा दक्षता को 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है तथा गर्म पानी के लिए अलग से सोलर वाटर सिस्टम लगाने की आवश्यकता नहीं रहती| यह नवीनतम तकनीक भारत में अभी प्रारंभिक दौर में है| वर्तमान में अमेरिका तथा यूरोपियन देशों में भी इस पर शोध चल रहा है.