उदयपुर। शहर में शनिवार को विवाहित महिलाओं ने दशामाता व्रत की पूजा अर्चना की।
व्रत घर की दशा ठीक करने के लिए किया जाता है। दशामाता व्रत व पूजा अर्चना करने से दषामाता की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख शांति व समृद्वि आती है।
जब लड़की षादी करके ससुराल आती है तब सर्वप्रथम यही व्रत दिलाया जाता है। इसमें सभी महिलाएं प्रातः जल्दी उठकर सज-धज कर पूजा की थाली लेकर जाती है और पीपल के वृक्ष के यहां दशामाता की पूजा करती है और पीपल की परिक्रमा करती है। पूजा के बाद दशामाता की दस कहानियां पढ़ती है व सुनती है, उसके उपरान्त बड़ांे का आशीर्वाद लेती है।