उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज रोटरी बजाज भवन में आनंद एवं उल्लास तथा हास्य की फुलझड़ियों के साथ होली मिलन समारोह मनाया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि रंगों को याद करने के लिए होली सर्वश्रेष्ठ त्यौहार है। इस अवसर पर क्लब सदस्याओं द्वारा प्रस्तुत की गई कविताओं का सभ्सी ने आनन्द लिया। सदस्यों ने फूलों की पंखुड़ियों के साथ होली खेली, ढोल की थाप पर नृत्य किया।
इस अवसर पर सचिव अजू माहेश्वरी, कविता बडजात्या, निराली जैन सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।