उदयपुर। सोने के आयात शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर गत 17 मार्च से की जा रही सर्राफा व्यवसायियों की हड़ताल शुक्रवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से वार्ता के बाद 11 मई तक स्थगित कर दी गई। दोपहर बाद करीब 4.30 बजे सूचना आने के बाद यहां सर्राफा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलकर साफ-सफाई की।
सर्राफा एसोसिएशन के स्थानीय पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन के तहत सुबह 11 व्यापारियों ने घंटाघर पर विधायक गुलाबचंद कटारिया की उपस्थिति में भूख हड़ताल की। दोपहर में दिल्ली से जानकारी आई थी कि वित्त मंत्री से वार्ता के बाद दो यूनियनों ने आंदोलन वापस ले लिया है लेकिन एक यूनियन ने आंदोलन अनवरत रखने का संकल्प जताया। इसके तहत उदयपुर में भी आंदोलन यथावत रखने का निर्णय किया गया। दोपहर बाद करीब 4.30 बजे नई दिल्ली में वापस बातचीत हुई और तीसरी यूनियन ने भी मांगों को मानते हुए आंदोलन 11 मई तक स्थंगित रखने का निर्णय किया। उल्लेखनीय है कि वैशाख मास में काफी शादी-ब्याह होने के कारण ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब सोमवार से बाजार में ग्राहकी शुरू होने की संभावना है।