पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट के 22 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट आईसीआईसीआई बैंक में उप प्रबंधक के पद पर 3.7 लाख के पैकेज पर हुआ है। ये सभी छात्र-छात्राएं आईसीआईसीआई बैंक की विभिन्न शाखाओं में शीघ्र ही पदभार ग्रहण करेंगे।
डीन प्रो. महिमा बिरला ने बताया कि इस वर्ष पेसिफिक एमबीए के अधिकतम विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भारत की विभिन्न जानी मानी कंपनियों में होने का क्रम जारी है एवं इसी क्रम में महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
प्लेसमेंट अधिकारी डाॅ. शंकर चैधरी ने जानकारी दी कि इन सभी 22 छात्र-छात्राओं का चयन आईसीआईसीआई बैंक में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, ग्रुप डिस्कशन आदि कड़ी प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात हुआ। शीघ्र ही ये छात्र-छात्राएं बैंक की जयपुर, अलवर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़ व पाली में स्थित शाखाओं में उपप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।
उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी भारत की अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों ने पेसिफिक फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट में केंपस इंटरव्यू किए हैें जिनमें बायजु, कार्वी, रिलायंस जिओ, जेमिनी कोर्प, आईटीसी, अस्ट्रल पाईप, अलीबाबा, वैभव निधि, फ्लीट गार्ड आदि शामिल हैं और इनमें से अनेक कंपनियों में विभिन्न पदों पर पेसिफिक विद्यार्थियों का चयन हुआ है।