सेवा सहयोगी हुए सम्मानित
उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना का वर्ष 2018-19 का सत्र समापन, आभार प्रदर्शन, डारेक्ट्री विमोचन तथा प्रांतपाल की अध्किाारिता यात्रा समारोह सज्जनगढ़ रोड़ स्थित मेवाड़गढ़ रेड टूलिप होटल में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि निर्मल सिंघवी ने रोटरी क्लब पन्ना द्वारा जनहितार्थ आयोजित सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि क्लब ने इस वर्ष कुछ ऐसे कार्य किये जिन्हें वल्र्ड रिकाॅर्ड बुक में स्थान मिला है जो उदयपुर के सभी रोटरी क्लबों के लिये गर्व की बात है।
डायरेक्ट्री ‘प्रयाग‘ का हुआ विमोचन- रोटरी क्लब पन्ना द्वारा शहर के सभी रोटरी क्लबों के सदस्यों की जानकारी को समाहित करते हुए प्रकाशित की गई डायरेक्ट्री प्रयाग का
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल श्रद्धा गट्टानी, मधु सरीन, रेड टूलिप होटल के राज वर्मा तथा अरूणोदय ग्रुप के पुष्पेन्द्र परमार ने विमोचन किया।
सेवा सहयोगी हुए सम्मानित- क्लब को वर्ष पर्यन्त सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों अंजली धायभाई, मुकेश माधवानी, सैय्यद अशरफुल इस्लाम, प्राची मेहता, भानूप्रतापसिंह धायभाई, शेलेन्द्र गुर्जर, कमल गौड,ज्योति गुर्जर,अशोक पालीवाल, भावना माहेश्वरी, राकेश सेन, राजेश शर्मा, लीना शर्मा, ज्योत्सना जैन सहित अनेक सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सममानित किया।
इस अवसर पर सहायक प्रांतपाल श्रद्धा गट्टानी ने कहा कि इस वर्ष क्लब ने श्रेष्ठ सेवा कार्य किये। समारोह को क्लब की जीएसआर मधु सरीन, राज वर्मा, पुष्पेन्द्र परमार ने भी संबोधित किया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष तारिका धायभाई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्ष 2018-19 के दौरान किये गये सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने जिला प्रशासन, परिवहन विभाग के साथ मिलकर वृह्द स्तर पर हेलमेट पहनो अभियान चलाया, जिस कारण उस प्रोजेक्ट को वल्र्ड बक आॅफ रिकाॅर्ड में स्थान मिला।
समारोह में विभिन्न क्लबों से आये अध्यक्ष-सचिव,सहायक प्रांतपाल गजेन्द्र जोधावत, आशीष चोर्डिया, डाॅ. निर्मल कुणावत,डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।