टर्मिनल से चेक इन, लगेज, बोर्डिंग की दी जानकारी
उदयपुर। चार से नौ वर्ष के बच्चों के लिए ब्रावो चार्ली एयरपोर्ट वर्कशॉप सौ फीट रोड स्थित होटल योइस में हुई। इसमें बच्चों को हवाई सफर करते समय ध्यान रखने योग्य बातों की जानकारी दी गयी।
आयोजक लवली अग्रवाल व अंकिता जोधावत ने बताया कि यह वर्कशॉप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि सुरक्षित हवाई सफर कैसे किया जा सके। इसके अतिरिक्त छोटे बच्चे सीख सकें कि किस तरह हवाई सफर किया जाता है। एयरपोर्ट टर्मिनल पर क्या क्या करना होता है। बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए हूबहू डमी एयरपोर्ट टर्मिनल बनाया गया जिसमें सिक्योरिटी गेट, एक्स रे स्क्रीनिंग काउंटर, चेक इन काउंटर, सिक्योरिटी क्लीयरेंस, बोर्डिंग गेट और एयरक्राफ्ट बनाया गया और बच्चों को डमी टिकट व बोर्डिंग पास भी दिया गया। बच्चों को घर से एक चेक इन लगेज व एक हैंड बैगेज लाना था। बच्चों को यह ट्रेनिंग भी दी गयी कि क्या क्या सामान चेक इन व हैंड बैगेज में नही ले जाया जा सकता। आयोजकों का दावा रहा कि आज ट्रेनिंग लेने वाले 50 से अधिक बच्चे अब स्वयं स्वतंत्र रूप से डोमेस्टिक एयर ट्रेवल कर सकते हैं। चूंकि हवाई यात्रा अब सामान्य हो गयी है तो ऐसे में जरूरी है कि आने वाली पीढ़ी पहले से इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो।