उदयपुर। पेसिफिक विज्ञान महाविद्यालय में मॉडल पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल ढीकली के विधार्थियो का शैक्षणिक भ्रमण पेसिफिक विज्ञान महाविद्यालय के निदेशक डॉ. गजेंद्र पुरोहित के मार्गदर्शन में हुआ।
इस दौरान विद्यार्थियों ने कैरियर से संबंधित कई प्रश्न पूछे जिनका जवाब सम्बंधित फैकल्टी द्वारा दिए गएI इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न महाविद्यालयों एवं प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया जिससे वे काफी रोमांचित हुए तथा विधार्थियो ने जाना कि वे करियर कैसे सँवारे और सही दिशा में कैसे आगे बढ़े और अपने सपनों को कैसे साकार किया जाये।
शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों को बताया कि नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करके विद्यार्थी भविष्य में इससे अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने काम में अधिक प्रवीणता ला सकते हैं I विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी पूछे, जिनका सम्बंधित फैकल्टी द्वारा उदाहरण देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया I भ्रमण के दौरान विधार्थियो को ब्लड ग्रुप जांचना भी सिखाया गया।
डॉ. पुरोहित ने साक्षात्कार के दौरान अपनाये जाने वाले विभिन्न सुझावो से विधार्थियो को अवगत कराया उन्होंने यह भी बताया की साक्षात्कार के दौरान अभ्यार्थियों द्वारा की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियों से कैसे बचा जा सकता है।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विधार्थियो ने पेसिफिक संस्था के बिभिन्न कॉलेजों का भ्रमण किया जिनमे डेयरी कॉलेज, होटल मैनेजमेंट, अभियांत्रिकी कॉलेज, योग, पॉलीटेक्निक कॉलेज आदि।
डॉ. गुनीत मोंगा ने योग में कैरियर बनाने संबंधित विषय पर चर्चा की और कुछ महत्वपूर्ण योग प्रक्रियाएं भी कराई I विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर केके दवे ने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।
इस भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय के भरत किशोर चौबीसा जी (लेक्चरर , फिजिक्स ), रीना जी, हेमलता जी एवं कमला जी (हॉस्टल वार्डन ) ने किया I अंत में शैक्षणिक परिभ्रमण में आये सभी विधार्थियो का पेसिफिक विज्ञान महाविद्यालय के निदेशक डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने सम्बोधित करते हुए कहा की शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में बौद्धिक विकास होता है ,किताबों में लिखी बातों को बहुत ही नजदीक से देखने और जानने का मौका मिलता है । अंत में विधार्थियो के सफलतम भविष्य की कामना की।