वल्र्ड लाफ्टर डे के पोस्टर का हुआ विमोचन
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, भारत विकास परिशद्, मेवाड़, विवेकानंद, आलोक संस्थान, बजरंग सेना, पतंजलि योग समिति, महाराणा प्रताप अधिकृत गाईड यूनियन, गुलाबबाग मित्र मण्डल, राजकीय आदर्ष आयुर्वेद औशधालय सिंधी बाजार, आलोक इन्टरेक्ट क्लब सहित विभिन्न संगठन मिलकर 05 मई को विष्व हास्य योग दिवस को प्रभावी तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज आलोक संस्थान में डाॅ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में पोस्टर विमोचन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मनीश तिवारी ने बताया कि इस बार का विष्व हास्य दिवस अभूतपूर्व होगा। इस बार डाॅ. प्रदीप कुमावत ने अपने शोध पर आधारित करीब 120 योगों को विष्व हास्य दिवस में सम्मिलित किया है। डाॅ. कुमावत की लोकप्रियता इस कदर है कि उनको पूरे राजस्थान से अनेक स्थानों पर आमंत्रण मिले है लेकिन वे झीलों की नगरी के बाषिंदो को ही विष्व हास्य दिवस 05 मई को प्रातः 6.30 बजे गुलाबबाग में विष्व हास्य दिवस पर इन प्रयोगों को कराएंगे।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर इसको प्रसारित किया जायेगा तथा कई षहरों में लोग घरों पर लाईव देख सकेंगे। फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर इसको लाईव दिखाया जायेगा।
इस अवसर पर सोषल मीडिया प्रभारी प्रतीक कुमावत ने बताया कि इसके लिये व्यापक तैयारियां की जा रही है तथा लोगों को घर बैठे भी आनंद मिल सके इसके लिये भी प्रयास किये जा रहे है।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर डाॅ. प्रदीप कुमावत, भारत विकास परिषद् के मनीश तिवारी, प्रषान्त व्यास, रोटरी क्लब के ओ.पी. सहलोत, शशांक टांक, डी.के. जैन, शिवसिंह सोलंकी, प्रतीक कुमावत उपस्थित थे।