प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा
उदयपुर। रोटरी प्रांत 3054 के प्रांतपाल केप्टन नीरज सोगानी के स्थान प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा पर आये निर्मल सिंघवी ने आज रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से अशोक नगर रोड नंबर 3 पर बने नवनिर्मित रोटरी टाया फिजियोथैरेपी सेंटर का आज अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंघल ने सेंटर का अवलोकन करते हुए कहा कि यह सेंटर शहरवासियों के लिये मील का पत्थर साबित होगा। शहर के मध्य होने से रोगी काफी लाभान्वित होंगे। अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ने बताया कि सभी उपकरण रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं यह वास्तविक रूप में मानव सेवा का उदाहरण है।
क्लब सचिव राकेश माहेश्वरी ने बताया कि शिविर में कंधा, गर्दन,कमर, घुटनों व जोड़ो का दर्द,मानसिक एवं शारीरिक अपंगता,शारीरिक अंगो की विकृति,फेक्चर या ऑपरेशन के बाद की समस्या,बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास की समस्या,नसों व खून की नलियों में खराबी तथा मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जायेगा। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर अनेक सदस्य मौजूद थे।