प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा, सेवा कार्यों की दी जानकारी
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रांतपाल कैप्टन नीरज सोगानी की अस्वस्थता के कारण उनके स्थान पर रोटरी क्लब उदयपुर की अधिकारिक यात्रा पूर्व प्रांतपाल एवं मुख्य अतिथि निर्मल सिंघवी ने की। समारोह के विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रंातपाल आशीष चोर्डिया थे।
सिंघवी ने कहा कि इस वर्ष क्लब ने जो स्थायी सेवा कार्य किये है वे वर्षो तक जनमानस की सेवा करते रहेंगे और सही मायनों में स्थायी सेवा कार्य ही समाज सेवा का उदाहरण बनते है। स्थायी सेवा कार्याे में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिये और उस प्रतिस्पर्धा के फलस्वरूप ही पीड़ितों की सही मायनों में सेवा हो पाती है। सिंघवी का परिचय डाॅ. प्रदीप कुमावत ने दिया।
सहायक प्रांतपाल आशीष चोर्डिया ने रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा किये गये सेवा कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब ने पब्लिक ईमेज के जो कार्य किये है वे हमेशा याद रहेंगे।
इस अवसर पर पदम दुगड़ ने हाल ही में शुरू किये गये रोटरी टाया फिजियोथैरेपी सेन्टर के बारें में बताया कि क्लब ने 7 लाख की लागत से इस सेन्टर पर फिजियोथैरेपी की आधुनिक तकनीक की मशीनें स्थापित की है। इस अवसर पर मीठालाल सहलोत द्वारा दिये गये दो लाख के सहयोग के कारण उनकी अनुपस्थिति में ललित सहलोत एवं फिजियोथैरेपी सेन्टर के लिये निःशुल्क जमीन देने वाले झमकलाल टाया,नरेन्द्र टाया का क्लब की ओर से निर्मल सिंघवी ने पगड़़ी एवं उपरना पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह में क्लब की ओर से गांवो में की जा रही निःशुल्क जलापूर्ति योजना के बारंे में जानकारी देते हुए महेन्द्र टाया ने बताया कि क्लब द्वारा शहर के दानदाताओं के सहयोग से आगामी 30 जून तक शहर के 20 किलोमीटर के दायरे में प्रतिदिन 76 टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है और जरूरत पड़ी तो यह संख्या बढ़़ाकर 100 भी की जा सकती है। नये सदस्य ने ली शपथ- पूर्व प्रांतपाल रमेश चैधरी ने नये सदस्य के रूप में शामिल किये गये विनीत दमानी को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी।
प्रांरम्भ में क्लब अध्यक्ष ओपी सहलोत ने डाॅ. निर्मल कुणावत के सहयोग से तैयार की गई रोटरी क्लब उदयपुर की वेबसाईट के बारें मंे जानकारी दी। सचिव राकेश माहेश्वरी ने वर्ष 2018-19 के दौरान क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो की पावर पाॅइन्ट प्रजेन्टेशन के जरिये जानकारी दी। पूर्व में सरस्वती वंदना निराली जैन ने प्रस्तुत की। संचालन निराली जैन ने किया।