उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान के राष्ट्रीय युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक उदयपुर होटल राॅयल पाम में संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय युवा मोर्चा का दो दिवसीय महा अधिवेशन माह दिसम्बर 2019 उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों से युवा सदस्य भाग लेगे इसमें युवतियों की भागीदारी भी अहम रहेगी।
संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि राष्ट्रीय युवा मोर्चा का अधिवेशन दों दिवसीय होगा। इस दौरान अल्पसंख्यकों को मिलने वाले लाभ, धार्मिक संस्कार देने, रोजगार उपलब्ध कराने, उच्च शिक्षा, राजनैतिक में सक्रिय प्रवेश, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने एवं युवतियों को सक्षमीकरण बनाने आदि सभी बिन्दुओं पर एक-एक घण्टे की व्याख्यानमाला विषय विशेषज्ञों द्वारा रखा जाकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।
जैन ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन युवाओं का खुला अधिवेशन होगा। इस सत्र में देश भर से आने वाले सीए, आरएएस, आईएएस, इंजिनियर, आईपीएस, आईआईटी होल्डर द्वारा युवाओं की महत्ती आवश्यकता एवं उनका सुदृढीकरण हेतु विचार रखने का अवसर भी प्रदान किया जायेगा।
अध्यक्षता कार्याध्यक्ष विजय लुणदिया एवं संचालन राष्ट्रीय महामंत्री रितेश सुरावत ने किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि संस्थान महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन एवं प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया के अलावा ऋषभ डवारा, हितेश भादावत, हंसमुख गनोडिया, धनपाल गांगावत, कल्पेश वालावत, राजेश हाथी, अनिल हाथी, जम्बू दलावत, विकास कीकावत, माधुरी, डा. कविता, जया जेतावत, प्रीति लुणदिया, कल्पना हाथी एवं कविता हाथी उपस्थित रहे।