उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर के प्रोत्साहन से शहर के निकटवर्ती गांवो में चलायी जा रही निःशुल्क जलापूर्ति योजना के तहत मांग में वृद्धि को देखते हुए टैंकरो की संख्या बुधवार से 83 टेंकरो से जलापूर्ति की जायेगी।
योजना के चेयरमेन बी.एच.बापना ने बताया कि गत 23 अप्रेल से शहर के दानदाताओं के सहयोग से शुरू की गई इस योजना का लाभ जनता को बराबर मिल रहा है।
योजना के प्रचार-प्रसार संयोजक डाॅ. एन.के.धींग ने बताया कि इस परियोजना का निर्देशन महेन्द्र टाया द्वारा किया जा रहा है और इस योजना का सम्पूर्ण संचालन अरविंद अजमेरा द्वारा बहुत अच्छे तरीके से जमीनी तौर पर जाकर किया जा रहा है,जिसे प्रशासन और रोटरी के अधिकारियों द्वारा सराहा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज से लोयरा पंचायत के तीन गाँवें में 5 टैंकर शरू किये गये, उसके बाद 30 मई से पूर्व अलग अलग चरणों में बड़ी 1,मोरवानिया 1,लोसिंग ग्राम पंचायत के पांच गाँव मंे 5 टैंकर एवं चीरवा के तीन गाँव मे 6,कठार के पांच गाँव मे 5 टैंकर शुरू किए जायेंगे। योजना के सहयोगी महेन्द्र टाया के निर्देशन में चलायी जा रही इस योजना में प्रतिदिन राणावतों का गुड़ा,जोधा का तालाब, कालोड़ा, वाटी, लखावली-भीलवाड़ा,चोकडीया- नोरा, भुताला, टेर का भीलवाड़ा, पाचवतों की भागल,हीरावतो की भागल, वास भलों का गुड़ा, परायों की भागल, जिनडोली, रामा, ढीकली,वाडा, पालडी, बरोडीया, डंागियों की हुँदर,कविता,धार, बड़नगा, भैंसड़ाकला, भैंसड़ा खुर्द बेडवास, रकमपुरा,भलों का गुढ़ा,करगेट,भुताला,टेर का भीलवाड़ा,हीरावतांे की नांगल,भुताला वास,पात्राओं की भागल,चोकड़िया, लखावली,राणावतों का गुड़ा, जालों का गुड़ा, खारवा,झामरकोटड़ा, मामा देव, जोधावतों का तालाब,वाटी मुख्य गांव,फेरनियों का गुड़ा,ढीकली सहित अनेक गांवों में प्रतिदिन 76 टेंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है और अब बुधवार से 83 टेंकर किये जा रहे है।
धींग ने बताया कि कठार व लोसिंग क्षेत्र से भी पानी के टेंकर की मांग आ रही है जिसे अगले सप्ताह पूरा कर दिया जायेगा।