उदयपुर। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर पहल नामक एक कार्यक्रम हाथ में लेते हुए विभिन्न स्थानों पर बालिकाओं व महिलाओं को सेनेट्री नेपकिन वेडिंग मशीन लगानंे का लिया।
संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कौशल्या गट्टानी ने बताया कि इसी कार्यक्रम को उदयपुर जिला माहेश्वरी महिला गौरव,जिला माहेश्वरी संगठन सहित समाज के अनेक संगठनों ने स्थानीय स्तर पर हाथ में लेते हुए तीव्र गति से इसे पूर्ण करने का निर्णय लिया। माहेश्वरी महिला गौरव ने आज सोभागपुरा पंचायत में इस वेडिंग मशीन लगायी गई जिसका उद्घाटन पंचायत की सरपंच कविता जोशी द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर जनक बांगड़,सरिता न्याती,आशा नरानीवाल,कविता बल्दवा,राजकुमारी आदि सदस्यांए मौजूद थी। सदस्याओ ंने निर्णय लिया कि 4 जून को महेश नवमी के अवसर पर छाछ पिलानें का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।