वल्र्ड पीस कार रेली से राजस्थान पुलिस भी जुड़ी
उदयपुर। श्री सांई वूमन एण्ड चिल्ड्रन सोसायटी अहमदाबाद, सृजन द स्पार्क एवं द होपर्स ली वे होली डे के संयुक्त तत्वावधान में 1 जुलाई को अहमदाबाद के साबरमती से लंदन के लिये निकाली जाने वाली वल्र्ड पीस कार रैली में राजसथान पुलिस को जोड़ने के लिये बीएम सूद एवं सदस्यों ने आज जयपुर में पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग से मुलाकात की। इस पर गर्ग ने सहमति प्रदान की। इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजीव दासोत एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रसन्न कुमार खमेसरा मौजूद थे।
सृजन द स्पार्क के अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि विश्व में शांति का संदेश देने हेतु उदयपुर के सृजन द स्पार्क संस्था के 6 सदस्यों सहित देशभर से 30 लोग 1 जुलाई को अहमदाबाद के साबरमती वल्र्ड पीस कार रैली के रूप में लंदन के लिये निकलेंगे जिन्हें गुजरात के राज्यपाल झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली साबरमती से प्रारम्भ हो कर विभिन्न देशों की 17 हजार किमी की यात्रा करते हुए 15 अगस्त को लंदन पंहुचेगी, जहां भारतीय ध्वज फहराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2019-2028 तक के समय को नेल्सन मंडेला शान्ति दशक घोषित किया है। विश्व में शान्ति स्थापित करने के उद्देश्य से निकाली जाने वाली कार 15 देशों और 105 शहरों से गुजरते हुए 41 दिनों मे पूर्ण होगी। रैली में आर्मी, नेवी, सीआरपीएफ, बीएसएफ व पुलिस विभाग के ऐसे जांबाज शहीद सैनिकों के 5 बच्चे विशेष रूप से इस रैली का हिस्सा होंगे।