विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पेसिफ़िक दन्त महाविद्यालय, देबारी एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन, उदयपुर ब्रांच व ओरल सर्जरी एसोसिएशन (ए.ओ.एम. एस.आई) के संयुक्त तत्वाधान में सप्ताह भर से चल रही विविध प्रकार की गतिविधियों का समापन हुआ।
इसके तहत दन्त चिकित्सको की टीम ने वंडर सीमेंट फैक्ट्री, निम्बाहेड़ा में करीब २०० ट्रक ड्राइवर्स की मुख कैंसर जांच की गयी एवं तम्बाकू छोड़ने के तरीको से अवगत कराया गया। साथ ही सभी को जागरूकता पेम्पलेट्स एवं टूथब्रश- टूथपेस्ट वितरित किये गए।
इसके अतिरिक्त बस स्टैंड कपासन में दन्त परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे १५० मरीज़ो का नि:शुल्क इलाज किया गया। साथ ही तम्बाकू निषेध से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गोलछा एसोसिएट्स के फैक्ट्री कर्मचारियों एवं मजूदरो को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। पेम्पलेट्स द्वारा मुख कैंसर की जानकारी दी गयी एवं तम्बाकू मुक्ति की शपत दिलाकर समाज को तम्बाकू मुक्त करने का संकल्प दिलाया।
इसके अतिरिक्त चिकित्सालय परिसर में भी तम्बाकू मुक्ति जागरूकता प्रदर्शनी लगायी गयी एवं रोगियों को जागरूक कर शपत दिलाई गयी। इन मौको पर डॉ. कैलाश असावा , डॉ. मृदुला टाक एवं अन्य दन्त चिकित्सक मौजूद रहे।