उदयपुर। एलर्जी रोग विशेषज्ञ दिल्ली की डाॅ. सारिका वर्मा ने कहा कि आज देश का लगभग कर परिवार को कोई न कोई सदस्य एलर्जी की समस्या से ग्रसित है।
वे हरि वेदास में आयोजित उदयपुर वूमन चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्टीज की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार दर्द के बिना एलर्जी का किस प्रकार परीक्षण किया जा सकता है। उन्होंने इस भ्रान्ति को दूर किया कि एलर्जी का ईलाज संभव नहीं है। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने डाॅ. वर्मा से एलर्जी से संबध्तिरा सवाब कर उत्त्र पा कर संतुष्ट हुई।
चेम्बर की अध्यक्ष रीटा महाजन ने मुख्य अतिथि डॉ. सारिका वर्मा का स्वागत किया। सचिव डॉ नीता मेहता ने डाॅ. वर्मा का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। सदस्या रीना राठौड़ ने मुख्य अतिथि परिचय दिया। मुख्य सदस्य नीता पंवार ने मुख्य अतिथि को स्मृतिचिन्ह दिया। अध्यक्ष रीता महाजन ने चेम्बर की सदस्य बनी डाॅ. सीमा पारिख को पिन लगाकर स्वागत किया। अंत में डॉ. नीता मेहता ने आभार ज्ञापित किया। दर्शन सिंघवी ने बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर सीनियर उपाध्यक्ष टीना सोनी, कोषाध्यक्ष सुरजीत छाबड़ा, डॉ. कल्पना शर्मा, नीता पंवार, डॉ.ममता धूपिया, डॉ.रीना राठौड़, नीलम कोठारी, ममता जैन, दर्शना सिंघवी, कल्पना शर्मा, डॉ.सीमा पारिख,राजकुमारी गलुंडिया सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।