उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक परिषद ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर बाजार में कपड़ें की थैलियंा बाटंकर प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।
परिषद के महासचिव आर के नेभनानी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर बापू बाजार, तीज का चैक, पंचवटी में छोटे व्यापारियों एंव आमजन को कपड़े की थैलियां वितरीत की । इस अवसर पर सभी से आग्रह भी किया कि वे प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बंद कर देंवे। परिषद के पदाधिकारियों ने थैलियंा बांटते सम्पर्क में आये आमजन को प्लास्टिक की थैलियों से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। इस अभियान में परिषद के अध्यक्ष आरके चतुर, अशोक जैन, शांतिलाल कोठारी, मोतीलाल खमेसरा आदि शामिल थे।