डायनेमिक योगा सेंटर ने 5000 लोगों को किया जागरूक
उदयपुर। विश्व योग दिवस पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न संस्थानों, संगठनों में योगाभ्यास कराया गया।
डायनेमिक योगा क्लासेज की संचालक डॉ. गुनीत मोंगा भार्गव ने बताया कि सबसे पहले शहर के सभी सीए एवं उनके परिजनों सहित करीब 150 लोगों को योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष मनीष नलवाया ने किया। उसके बाद सकल जैन समाज की ओर से शुभ केसर गार्डन में कार्यक्रम हुआ जिसमें जैन समाज के 8 से 10 संगठनों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक लोगों ने शिरकत की। धन्यवाद राजकुमार फत्तावत ने दिया।
आयकर विभाग में हुए योग कार्यक्रम में 60 से 80 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। होटल ट्राइडेंट में कर्मचारियों, मेहमानों को योगाभ्यास कराया गया। इसके बाद बड़ाला क्लासेज में हुए कार्यक्रम में शिक्षकों सहित विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। बच्चों को योग के फायदे, शिक्षा में कैसे इसका लाभ लिया जाए, आदि जानकारी दी गयी। मैक्सलाइफ इंश्योरेंस में ऑफिस हेड संदीप चपलोत के नेतृत्व में मैनेजर्स, एडवाइजर्स आदि ने योग किया। इसके बाद अरावली पैरा मेडिकल साइंस में करीब 150 स्टूडेंट्स ने योगाभ्यास किया। इन्हें ।आसन बताये गए जो बीमारियों में किस तरह लाभदायक हो सकते हैं। पेसिफिस यूनिवर्सिटी की फैकल्टीज, टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ को म्यूज़िक थीम पर योग कराया गया। इसमें म्यूज़िक के साथ योगाभ्यास हुआ।
पीआई इंडस्ट्रीज़ के 300 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने योग किया। फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सेज़, स्टाफ और मरीजों के साथ करीब 150 जनों ने योग का लाभ लिया। खारोल कॉलोनी स्थित बोहरा समुदाय के युवाओं और लोगों को भी योग के लाभ बताये। डॉ. गुनीत ने बताया कि सभी स्थानों पर डायनेमिक योगा सेंटर के प्रशिक्षक जैसमीत कौर, इतिशा मोदी, दलीप कपूर, जसबीर सिंह, रागिनी, ऐश्वर्या, संगीता, शालिनी, शिवि आदि ने 12 से 15 कार्यक्रमों के माध्यम से करीब 4 से 5 हज़ार लोगों को योग के प्रति जागरूक किया और जानकारी दी।
पेसिफिक विश्वविद्यालय में स्थित पेसिफिक योग सेन्टर के सभागार में योगाचार्य डॉ. गुनीत मोंगा भार्गव के सानिध्य में पेसिफिक विश्वविद्यालय के लगभग 120 प्राध्यापकों ने योगाभ्यास किया। प्रारम्भ में योग प्रार्थना के साथ ध्यान व विभिन्न आसन जैसे- सुर्य नमस्कार, ताड़ासन, सिंहासन, धनुरासन, शवासन आदि आसन कराये गये। कार्यक्रम के अंत में प्रो. हेमन्त कोठारी ने सभी प्राध्यापको को योग के प्रति जागृत होने एंव नियमित योगाभ्यास की सलाह के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल एंव विश्वविद्यालय के कुल सचिव शरद कोठारी उपस्थित थे।
न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सैंकडरी स्कूल में योग दिवस के अवसर पर इस वर्ष जल योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार के सदस्यों ने परिसर में स्थित तरण ताल में विविध आसन किए। संगीतमय योगा भी शिक्षकों के लिए एक नया अनुभव था।
तुलसी निकेतन स्कूल में मुनिवृन्दो ने प्रेक्षाध्यान एवं मेडिटेशन के प्रयोग कराए। मुनि प्रसन्न कुमार, धैर्यकुमार ने प्रेक्षाध्यान का महत्व समझाया। इस अवसर पर सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता, मंत्री प्रकाश सुराणा, संगीता पोरवाल आदि मौजूद थे।
बड़गांव स्थित सामुदायिक केन्द्र में पतंजलि योग समिति के यशवन्त विजवर्गीय व डाॅ. किरण सिंघवी के साझे में महिला-पुरूषों ने योग कराया। सुभाष सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर योग गुरूओं ने सभी को विभिन्न प्रकार के आसन बताकर स्वस्थ रहने के उपाय बतायें।
आदिनाथ युवा संस्थान द्वारा सदस्यों के लिये गुलाबबाग में योग कराया गया। संस्थान अध्यक्ष रमेश शाह ने बताया कि जयंत अंजानिया, हजारीलाल जैन, राजेन्द्र जैन, प्रवीण कोठारी, अशोक कोठारी, जितेन्द्र चित्तौड़ा, अमृत जैन, ऋ़षभ जैन, मदन जैन, रक्षा शाह, ट्विकंल जैन, किरण जैन, इन्द्रा जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।