उदयपुर। रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर मेवाड़ द्वारा रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के प्रथम सेवा कार्यकाल दिवस पर आज रोटरी क्लब मेवाड़ एवं फोर्टिस हाॅस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में डाक्टर्स डे एवं चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
क्लब अध्यक्ष चेतनप्रकाश जैन ने बताया कि स्थानीय महाराणा भुपाल चिकित्सालय के ब्लड बैंक में प्रथम रक्तदान शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम चरण में क्लब सदस्यों एवं होटल गोल्डन टुलीप के 32 से भी अधिक सदस्यों ने रक्तदान किया। इससे पूर्व आयोजित संगोष्ठी में ब्लड बैंक के डाॅ. भागचन्द ने रक्तदान की महत्वता पर प्रकाश डाला। जिसमें स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चो ने अपनी सहभागिता निभाई। क्लब के दो दम्पत्ति सदस्यों रूपाली-हिमांशु गुप्ता एवं प्रथम महिला सदस्य सीमा-चेतन जैन ने रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की।
सचिव दिनमय चैधरी ने बताया कि डाॅक्टर डे व चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट डे के अवसर पर रक्त बैंक प्रभारी डाॅ. संजय, डाॅ. भागचन्द, डाॅ. कैलाश कुमार, डाॅ. प्रेरणा धाकड़, डाॅ. हिमांशु गुप्ता, डाॅ. अरूण बापना, फोर्टिज हाॅस्पीटल के चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. व्यास सहित सी.ए. सुरेश जैन को क्लब के संरक्षक हंसराज चैधरी व उपाध्यक्ष रोटे. महेन्द्रपालसिंह छाबड़ा ने उपरना ओढाकर सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर से प्रेरित होकर दो 18 वर्षीय बालक चिरंजय चैधरी व आदित्य पगारिया ने भी प्रथम बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर से पूर्व स्थानीय स्वामी नगर में क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष रोटे. चेतन प्रकाश जैन के नेतृत्व व पवन कोठारी के निर्देशन में 50 से भी अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष चेतन प्रकाश जैन ने कहा कि क्लब ने प्रथम फेज में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया है, जिसमें 32 युनिट रक्तदान किया एवं द्वितीय फेज में जरूरतमन्दो के लिए 100 सदस्यों द्वारा वक्त जरूरत रक्तदान करने का संकल्प पत्र भरा। क्लब के ट्रेनर संदीप सिंगटवाडिया ने बताया कि क्लब सदस्य राहुल हरण, नितेश कोठारी, दिपेश कोठारी, मनीष गन्ना, डाॅ. हिमांशीचैधरी, अभय मल्लारा, मुकेश चैधरी, सुनीत ओर्डिया, फारूख कुरैशी, मयंक मिश्रा, संजय व्यास, मुकेश गुरानी, अरविन्द अग्रवाल ने रक्तदान में भाग लिया व क्लब के पूर्व अध्यक्ष योगेश पगारिया, स्नेहदीप भाणावत, अनिरूद्ध शर्मा, प्रवीण सुथार आदि सहित फोर्टिज होस्पीटल स्टाफ, रोटरी क्लब मीरा व वसुधा की महिला सदस्यों ने सहयोग किया।