उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज का वर्ष 2019-2020 का पदस्थापना समारोह शौर्यगढ़ रिसोर्ट में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रान्तपाल बीना देसाई, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रान्तपाल आशीष देसाई, यूसीसीआई के अध्यक्ष रमेश सिंघवी एवं पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी एवं सहायक प्रान्तपाल आशीष बांठिया थे।
बीना देसाई ने कहा कि हमारे पास सब कुछ होते हुए भी हम खुद को उन चीजों के साथ नहीं जोड़ पाते है। रोटरी हेरिटेज ने दो गांव चंादनी एवं खरपीणा को गोद ले कर उनके विकास की शुरूआत आज से की है, जो सराहनीय है।
इन्हांेंने ली शपथ- प्रान्तपाल बीना देसाई ने नव निर्वाचित अध्यक्ष जितेन्द्र तलेसरा, सचिव शैलेन्द्र सिंघल, निवर्तमान अध्यक्ष जयेश पारीख, राहुल शाह, हिमंाशु चैधरी, अजय साबला, संदीप गुप्ता, आशीष बांठिया, शैलेन्द्र सोमानी, राहुल गुप्ता, डाॅ. दीपक शर्मा, दीपक सुखाड़िया, संजीव जोधावत, दीपक गोयल, राहुल भटनागर, प्रतीक नाहर, गजेन्द्र सुयल, डाॅ. मनु बंसल, रविन्द्र पारख को शपथ दिलाकर कर पदस्थापित कराया।
अध्यक्ष जितेन्द्र तलेसरा ने अपनी वार्षिक योजना के बारे में बताया कि क्लब ने निकटवर्ती दो गांवो चंादनी व खरपीणा को गोद ले कर उनका सर्वांगीण विकास करेगा। इन दोनो गांवो को आदर्श गांव के रूप में विकसित करेगा। वहंा चिकित्सा, शिक्षा,स्वास्थ्य एवं बाल विकास सहित विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किये जायेंगे। चंादनी गांव में कुल 43.9 प्रतिशत साक्षरता है जिसमें महिला साक्षरता मात्र 11.9 प्रतिशत है। उसी प्रकार खरपीणा गांव में कुल साक्षरता प्रतिशत 46.77 तथा महिला साक्षरता 28.3 प्रतिशत है। ऐसे में इन गांवो को पूर्ण साक्षर बनाने का प्रयास किया जायेगा। इन गांवो के बारें में विस्तृत जानकारी राहुल गुप्ता ने दी।
तलेसरा ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा जलशक्ति योजना लागू की गई जिसको इन दोनांें गांवो में प्रतिपादित किया जायेगा।
नये सदस्यों ने ली शपथ- पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने क्लब में शामिल किये गये चार नये सदस्यों विजय अग्रवाल, मोहित सिंघवी, डाॅ. नवीन कुमार गोयल तथा सौरभ कोठारी को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। निर्मल सिंघवी ने रोटरी हेरिटेज के प्रोेजेक्ट मंें अर्थदान देने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार सिंघवी ने कहा कि यूसीसीआई रोटरी के साथ मिलकर वोकेशनल सर्विस कार्यो में सहयोग करेगा। पूर्व प्रान्तपाल आशीष देसाई ने कहा कि रोटरी हेरिटेज की नई टीम समाज में कुछ कर गुजरने के लिये तैयार है। कार्यक्रम का संचालन खुशी साबला ने किया। अंत में सचिव शैलेन्द्र सिंघल ने आभार ज्ञापित किया।