उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल इंडिया ने आज विभिन्न स्थानेां पर अपने परिवार के नन्हें-नन्हें बच्चों से पौधरोपण कर उन्हें इसका महत्व समझाया।
चेयरमैन अनंजय जैन और चेयरपर्सन नेहा कोठारी ने बताया कि बच्चों को बताया कि शहर में बढ़़ते प्रदुषण, पानी की समस्या को सुलझाना है तो अधिकाधिक पौधरोपण किया जाना जरूरी है। इस पर बच्चों ने विभिन्न किस्मों के 22 पौधों का रेापण कर उनळें नियमित रूप से पानी पिलाने का जिम्मा लिया।
नेहा कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने अपने जन्मदिन पर अपने अभिभावकों के साथ जा कर के साथ जा कर संजीवनी में 46 बच्चों को भोजन कराया।