पेसिफिक विश्विद्यालय के होटल मैनेजमेंट संस्थान के नए शैक्षणिक सत्र का आरम्भ सोमवार को सभागार में हुआ।
इस अवसर पर संस्थान में नए छात्रों के साथ उनके अभिभावकों का भी स्वागत किया गया। शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि तुषार माली, जनरल मैनेजर राॅयल रिट्रीट थे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया, उपप्रधानाध्यापक जैकब जॅान उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। इसी श्रृंखला में संस्थान के निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया, मुख्य अतिथि और उपप्रधानाध्यापक ने अपने विचारों द्वारा नए आगन्तुक छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इन्होने होटल इंडस्ट्री के बारे में बताया तथा साथ ही कहा कि यहा पर कडी मेहनत समय पाबन्दी और धैर्य द्वारा ऊँचे मुकाम तक पहुचा जा सकता है। पर्यटन एवं होटल प्रबन्ध व्यवसाय दुनिया का सबसे अधिक प्रगति करने वाला व्यवसाय है। इसलिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध है। अभिभावकगणों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।