उदयपुर। सेलिब्रेशन बेकरी की फतहपुरा स्थित मुख्य शाखा का उदघाटन सेलिब्रेशन बेकरी के अभिभावकों के हाथों सम्पन्न हुआ। उद्घाटन के दिन दिये गये आॅफर के चलते देर रात तक भीड़ रही। जिस कारण बेकरी के उत्पादों के साथ-साथ 121 प्रकार की मिठाईयों की 1 हजार किलो से अधिक की बिकी हुई।
सेलिब्रेशन बेकरी एण्ड स्वीट्स के रितेश जैन ने बताया कि मधुमेह रोगी भी अपने लिये बनाई गई विशेष मिठाईयों का स्वाद लेने में अग्रणी रहे। उनके लिये बनायी गई मोतीचूर के लड्डू सफेद कलाकन्द, काजूकतली जैसी मिठाईयंा काफी मात्रा में बिकी। आगे भी ये मिठाईयंा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रातः से ही आम जनता की भीड़ लगी रही। सभी 2200 रूपयें किलो वाली अफगानी पिस्ते से बनी पिस्ता लाॅज मिठाई की ओर आकर्षित होते दिखे। इसके अलावा उनका रूझान तुर्की मिठाई बकलावा की ओर भी रहा। उन्होेंने बताया कि शहरवासियों के लिये मेवाड़ी बाटी उपलब्ध करायी गई। उसकी बनावट ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।