उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अन्तर सदनीय ‘‘कैशलेस इकोनोमी केन बिं्रग एण्ड टू करप्शन’’ अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें चेनाब, गंगा, रावी व सतलुज चारों सदनों के प्रतियोगियों ने उक्त विषय पर अपने विचार तर्क के आधार पर प्रस्तुत किये। जिसमें विषय के पक्ष में कक्षा 10वीं के अक्षत कुम्भट, विपक्ष में कक्षा नवीं की अरूणिमा सुराणा व अंतःक्षेपक में कक्षा 9वीं के आकाश जैन इस प्रतियोगिता के विजेता रहे। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायकगण प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई व ब्रिटिश काउन्सिल की प्रशिक्षिका श्रीमती हर्षा कुमावत थे। प्रधानाध्यापक ने उक्त विषय को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ऐसे विषय से सभी विद्यार्थियों अर्थात् भावी पीढ़ी को जागरूक किया जा सकता है वहीं निर्णायिका हर्षा ने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा वे जीवन में आगे चलकर अच्छे व्यक्तित्व के साथ-साथ अच्छे वक्ता बन सकते हैं।
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया, प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह ने सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।