पेसिफिक विष्वविद्यालय के पेसिफिक पोलिटेक्निक कालेज व पेसिफिक इंस्टिट्यूट आफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट का तीन दिवसीय इंडक्षन प्रोग्राम का आगाज आज महाविद्यालय सभागार में किया गया।
डाॅ. मुकेष श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम का षुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. अनुराग मेहता ;प्रिंसिपल पेसिफिक इंस्टिट्यूट आॅफ बिजनेस स्ट्डीसद्ध व डाॅ. गजेन्द्र पुरोहित ;डायरेक्टर पेसिफिक काॅलेज आॅफ बेसिक एण्ड अप्लाइड साइंसद्ध थे। डाॅ. अनुराग मेहता ने पढ़ाई करने की विभिन्न तकनीकों के बारे में बताया। डाॅ. गजेन्द्र पुरोहित ने डिप्लोमा व डिग्री के साथ-साथ सर्टीफिकेट काॅर्स की महत्ता को समझाया व तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। डाॅ. मुकेष श्रीमाली ने छात्रों को बेहतर पढ़ाई की भावना को विकसित करने व काॅलेज के पाठ्यक्रम की महत्ता को समझाया। अंत में नीरज श्रीमाली द्वारा वोट आॅफ थेक्स दिया गया। संचालन व्याख्यता रष्मि वाजपेयी ने किया।