उदयपुर। वुमन उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज की महिला सदस्यों ने आज होटल अलका में अपना छठां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया। मुख्य अतिथि न्यायाधीश रिद्धिमा शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि प्रो. डाॅ. विजयलक्ष्मी चैहान थी।
समारोह को संबोधित करते हुए रिद्धिमा शर्मा ने कहा कि रिश्तों को बचायें रखने के लिये परिवार पर नियंत्रण आवश्यक है। वर्तमान परिवेश में 16-18 वर्ष की गांवों की लड़कियां बहकावें में आ कर घर छोड़ कर भाग रही है। शहरी क्षेत्र की लड़कियों को घर बनाकर रखना ही नहीं है, मामूली कहासुनी घर टूटने का कारण बन रहे है। यह स्थिति बहुत गंभीर है। जिसे तुरन्त पारिवारिक मदद से बदलना आवश्यक है।
डाॅ. विजयलक्ष्मी चैहान ने कहा कि हेड,हार्ट एवं हेंड इन तीन एच का यदि सहीं उपयोग किया जाय तो ये आपके जीवन को बदलने में मुख्य भूमिका निभायेंगे। हेल्थ, हैप्पीनेस एवं हारमनी का उपयोग जीवन में करना चाहिये।
समारोह में अतिथियों ने वूमन चेम्बर की डायरेक्ट्री का विमोचन किया। समारोह में यूसीसीआई के अध्यक्ष रमेश सिंघवी, सचिव प्रतीक हिंगड़, सीए महावीर चपलोत, लघु उद्योग भारती की रजनी डांगी, वनवासी संस्थान की श्यामला वर्डिया, मेवाड़ इनोवेशन सर्विस प्रा.लि. की पूजा स्याल का उपरना ओढ़ाकर,माला एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया। इस अवसर पर वूमन उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज की संस्थापक सदस्याओं का भी बहुमान किया गया।
प्रारम्भ में चेम्बर की अध्यक्ष रीटा महाजन ने स्वागत उद्बोधन दिया। सचिव डाॅ. नीता मेहता ने अंत में आभार ज्ञापित किया। समारोह में लवलीन क्लेयर, ज्योत्सना जैन, डाॅ. रीना राठौड़, डाॅ. ममता धुपिया सहित 25 से अधिक सदस्यांए मौजूद थी। दर्शना सिघ्ंावी ने कार्यक्रम का संचालन किया।