उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कालेज एवं हास्पीटल के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से “एप्रोचिज टुवार्डज फक्शनेलिटि“ बिषय पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।
पीएमसीएच के न्यूरोलाजी विभाग के लेक्चर थियेटर में आयोजित कार्यशाला में गर्वमेन्ट आयुश मेडीकल कालेज भोपाल के फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अनन्त सिंह ने स्ट्रोक (लकवा) रोग में फिजियोथैरेपी चिकित्सा के नए आयामों के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि प्रीति अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि राहुल अग्रवाल, डाॅ.अतुलाभ वाजपेयी, डाॅ. मनीशा वाजपेयी एवं प्रीता भार्गव का डा. हिमानी भारद्वाज मुदगल ने स्वागत किया।
कार्यषाला की समन्वयक डा. हिमानी भारद्वाज मुदगल ने बताया कि वर्कषाप में डा. अनन्त सिंह ने स्ट्रोक (लकवा) के मरीजों के लिए फिजियोथैरेपी के नए नए टास्क के माध्यम से चिकित्सा के नए तरीको के बारे में बताया। इस कार्यशाला में फिजियोथैरेपी कालेज के प्रिसिंपल डा. यूनूस खान, डा. लक्ष्य, डा. नरेन्द्र तिवारी, डा. दीपिका, डा. हेमलता, डा. विक्रम, डा. लोकेन्द्र एवं डा. सुरेन्द्र सहित 50 से ज्यादा फिजियोथेरेपिस्टों ने भाग लिया।