उदयपुर। द ट्री हाउस स्कूल की तीनों शाखाओं सहेलीनगर, अम्बामाता एवं सुन्दरवास के नन्हें-मुन्हें बच्चों की माताओं ने आज विद्यालय में तीज का त्यौहार मनाया। समारेाह की मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रेखा भाणावत थी।
इन महिलाओं द्वारा मेहंदी की रस्म की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी ने बढ़चढ़़ कर भाग लिया। इस अवसर इन महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की संास्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। खेलकूद में विजेता रही महिलाओं को पुरूस्कृत किया गया। अंत में विद्यालय की निदेशक द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।