उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी, नई दिल्ली के तत्वाधान में डीपीएस इन्दौर की मेजबानी में आयोजित इंटर डीपीएस क्विज प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के विद्यार्थियों ने इंटर डीपीएस ज़ोन-5 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता ट्राॅफी अपने नाम दर्ज की।
सामान्य ज्ञान, भारतीय कला व संस्कृति और समसामयिक विषयों पर आधारित इस प्रतियोगिता में डीपीएस उदयपुर के कनिष्ठ वर्ग से विद्यालय के कक्षा आठवीं के नूह चक्कीवाला, रजत टाया व नींव पोहानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के विभिन्न 22 दिल्ली पब्लिक स्कूल को मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी और वरिष्ठ वर्ग से विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र साहिल सिंह, मोहम्मद मोइज़ व नीलांश सिंह चैहान ने देश के विभिन्न 18 दिल्ली पब्लिक स्कूल की कड़ी टक्कर के पश्चात् द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ये सभी प्रतिभागी 28 दिसम्बर 2019 दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीपीएस उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय के प्रो. वाईस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवारिया, प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई व प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।