दी इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की सिकासा उदयपुर द्वारा सीए विद्यार्थियों का इन्डस्ट्रियल विजीट देष की अग्रणी सीमेंट कंपनी वंडर सीमेंट लिमिटेड, निम्बाहेडा में आयोजित किया गया।
सिकासा अध्यक्ष चिराग धर्मावत ने बताया कि 80 विधार्थियों का दल सर्वप्रथम सांवलिया जी मन्दिर मण्डफिया दर्षन करने के पष्चात् वंडर सीमेंट लिमिटेड, निम्बाहेडा पहुंचा ।
कार्यक्रम संयोजक के रूप में सीए. रौनक षुक्ला, सीए. प्रदीप मुणेत एवं सीए. आयुश्य औदिच्य विधार्थियों के साथ उपस्थित रहे। कंपनी के उपाध्यक्ष सीए. नीतिन जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट देष की अत्याधुनिक तकनीक युक्त एवं सीमेंट की गुणवत्ता को जांचने वाली रोबोटिक टेस्टिंग प्रक्रिया स्थापित करने वाली पहली सीमेंट कंपनी है। कंपनी की टीम ने सभी विधार्थियों को इंडस्ट्री की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया और वहां स्थापित माइन्स एवं सभी तीनों प्लांट का भ्रमण कराया ।
अंत में सिकासा अध्यक्ष सीए. चिराग धर्मावत एवं प्रबंध कार्यकारिणी के अन्य सदस्य मिलीन्द सोनी, अपूर्वा कुदाल, राधिका मुन्दडृ, मोहित काबरा एवं राहुल षर्मा ने कंपनी के उपाध्यक्ष सीए. नीतिन जैन एवं कंपनी की पूरी टीम का उनके सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया।