दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर की कक्षा 11वीं की छात्रा गौरवी सिंघवी ने सबसे कम उम्र में इंग्लिश चैनल पार करने का रिकार्ड बनाया। झीलों की नगरी की प्रतिभाशाली तैराक ने शुक्रवार को इंग्लिश चैनल में तैरना प्रारंभ किया और 13 घंटे 26 मिनट में 38 मील की दूरी तय की।
उन्होंने लंदन के समय के अनुसार रात ढ़ाई बजे (भारतीय समयानुसार शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे) 10 से 17 डिग्री के तापमान व ठण्डी लहरों के बीच तैरना आरम्भ किया। गौरवी ने इंग्लैण्ड के डोवर से फ्रांस बॉर्डर कैले को पार करते हुए भारतीय ध्वज लहराकर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर उनके साथ रेस्क्यू बोट में उनके माता-पिता शुभ सिंघवी व अभिषेक सिंघवी व छोटा भाई आहान सिंघवी थे।
गौरवी ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए खेल गांव स्विमिंग पुल में लगातार 14-14 घंटे का तैराकी अभ्यास किया। तत्पश्चात् वे 7 जुलाई को लंदन के लिए रवाना हुई और वहा लगभग 1 माह तक ठण्डे पानी में अभ्यास किया। गत वर्ष भी विद्यालय में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के अध्ययन के साथ-साथ जयपुर में फ्लो अचीवर अवार्ड से नवाज़ा गया। और यह सम्मान ब्रेकिंग द बैरियर्स थीम पर हुए इस कार्यक्रम में देशभर की दस ऐसी महिलाओं को दिया गया था जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो।
गौरवी को सबसे कम उम्र में 47 किमी की ओपन स्विमिंग करने का भी सम्मान मिला है। इससे पूर्व भी 14, 36 व 47 किमी की ओपन स्विमिंग कर चुकी है। झीलों की नगरी की इस नन्हीं परी ने इतनी कम उम्र में स्विमिंग से जुड़े कई इतिहास रचते हुए अपने परिवार के साथ-साथ विद्यालय परिवार पूरे राष्ट्र में गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वाईस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया, प्रधानाध्यापक श्री राजेश धाभाई व प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह व समस्त विद्यालय परिवार ने गौरवी सिंघवी को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।