उदयपुर। मादड़ी रोड नं. 5 स्थित कॉन्टीनेन्टल टफ ग्लास प्रा.लि. कम्पनी का कमरूद्दीन फतेह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। दक्षिणी राजस्थान के इस प्रकार के प्रथम प्लान्ट को देखने आये आमजन प्रसन्न हुए।
उन्होंने कहा कि अब शहर में ही टफन ग्लास की विभिन्न प्रकार की मनचाही वैरायटी मिल जाने से शहर से बाहर का रूख नहीं करना पड़ेगा। इससे लागत में भी कमी आयेगी। कम्पनी के संरक्षक जुल्फिकार अली फतेह ने बताया कि जहां विभिन्न प्रकार के विभिन्न साईजों में टफन किये गये ग्लास उपलब्ध है। ये ग्लास लकड़ी के स्थान पर आसानी से एवं सस्ती दर पर लगाये जा सकते है। ये ग्लास बिल्डिंग,मॉल,बंगला, दरवाजा,खिड़की में लगाने के लिये अब इनकी मांग में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। इस प्लांट के लगने से पूर्व उपभोक्ता जयपुर, जोधपुर एवं अहमदाबाद से टफन किये गये ग्लास मगवाते थे जो यहां की तुलना में काफी मंहगे साबित होते थे। यहां प्लान्ट खुलने से उत्पादन लागत में कमी आयेगी, जिस कारण जनता को बाहर की तुलना में कम दर पर यह उत्पाद उपलब्ध हो पायेगा।
इस प्लान्ट में ओटोमेटिक मशीनें भारत व विदेशों से आयातित की गई है। कम्पनी टफन गलास बनाने के लिये कच्चा माल सेंट गोबेन एवं मोदी गार्ड का ग्लास उपयोग में ले कर इसे पक्का बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में यहीं पर कच्चें कांच पर लेमिनेशन, कलरफुल, रिफ्लेक्टिव ग्लास, डीजीयू, बेवलिंग, एजिंग, एसिड वर्क आदि प्रोसेसिंग के कार्य का भी विस्तार किया जायेगा। सबसे बड़ी बात यह कि एक ही छत के नीचे ग्लास पर हर प्रकार का कार्य होगा।