उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक राजस्थान कृषि महाविद्यालय में संचालित एमबीए एग्री बिजनेस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का कैम्पस इन्टरव्यू में देश की नामी कम्पनियों मे चयन हुआ।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ० एस. आर. मालू ने बताया कि सुमेतोमो केमिकल्स एक जापानी मूल की कीटनाशक रसायन उत्पादक कम्पनी क्षेत्र में काम करने वाली भारत की अग्रणी कम्पनियों में से एक है। राजस्थान कृषि महाविद्यालय में एग्री बिजनेस मैनेजमेन्ट पाठ्यक्रम की शुरूआत के साथ ही यह कम्पनी इसके उत्तरोत्तर विकास में सहभागी रही है।
एग्री बिजनेस मैनेजमेन्ट के नोडल आफिसर डॉ. डी. सी. पन्त ने बताया कि कम्पनी ने एमबीए (एग्री बिजनेस) के विद्यार्थियों की योग्यता परखकर पांच लाख के पैकेज पर दो विद्यार्थियों का चयन किया तथा समर ट्रेनिंग के लिए भी दो विद्यार्थी दस हजार के स्टाइफण्ड पर चयनित किये गए। विद्यार्थी मई के प्रथम सप्ताह से कम्पनी में कार्य करेंगे। डॉ. पंत ने बताया कि सन् 2009-11 के 18 विद्यार्थियों में से 15, 2010-12 बैच के 18 में से 6 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्री यकृत बैंकों व देश की अग्रणी कम्पनियों मे हुआ है।