उदयपुर। शहर के सब सिटी सेन्टर स्थित ग्रामीण हाट बाजार में राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग भारत सरकार के संयोजन में अम्बेडकर विकास समिति चोमूं द्वारा आयोजित 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में समग्र विकास परिषद धरियावद के खादी उत्पादों से उदयपुर में सबसे ज्यादा मांग कामदार दरियों की होती है।
प्रदर्शनी संयोजक रामजी लाल वर्मा ने बताया कि धरियावद खादी समिति के संचालक कन्हैयालाल मीणा पिछले बीस सालों से उदयपुर में लगने वाले राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मेले में आ रहे हैं। यहां पर हर बार उनके उत्पादों की काफी मांग रहती है। उनके पास करीब 20 प्रकार की दरियां आसन से लेकर डबल बेड और कामदार दरियां उपलब्ध है। यूं तो उदयपुर में हर प्रकार की दरियों की मांग रहती है लेकिन कामदार दरियों की मांग काफी ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में जितनी मांग इन दरियों की रहती है उतनी और किस दूसरे शहर में नहीं रहती है। इसीलिए हमें भी इस खादी मेले प्रदर्शनी का इन्तजार रहता है। उनके पास 150 रूपयें से लेकर 9 हजार कीमत तक की विभिन्न प्रकार की दरियां उपलब्ध है।