उदयपुर। सबसिटी सेन्टर स्थित ग्रामीण हाट बाजार में लग रहे राज्य स्तरीय खादी मेले में लोगों का उत्साह चरम पर है। यहां पर खास कर युवाओं के लिए विशेष प्रकार के डिजाईन किये कपड़े शर्ट, युवतियों के लिए सूट आदि उपलब्ध होने से रोजाना उनकी संख्या बढ़ रही है।
डॉ. संगीता वर्मा ने बताया कि मेले में रोजाना कुछ खास आयोजन की कड़ी में पपेट शो तो हो रही है इसके अलावा रविवार को मेहदी प्रतियोगिता होगी। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। 12 सितम्बर को समापन अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
खादी मेले में पहली बार उदयपुर आये विनोबा ग्राम सुधार संस्थान आकोला नागपुर (महाराष्ट्र) के यशवन्त बोन्दारे ने बताया कि उनके पास वो सारे आयटम उपलब्ध है जो आज के दौर में युवाओं की पसन्द है। उनके पास टसर सिल्क, कोसा सिल्क, मूंगा सिल्क, नसीं सिल्क, विभिन्न रंगों में आकर्षक साडियां, ्र ड्रेस मटेरियल, टसर, टिश्क साड़ी, दुपट्टा एवं स्टॉल सहित और भी कई डिजाईन मे सूट उपलब्ध हैं जो युवाओं को लुभा रहे हैं। उदयपुर की महिलाओं में ज्यादातर डिमांड टसर सिल्क की हो रही है।