रोटरी क्लब रायल का चेरिटी शो
उदयपुर। रोटरी क्लब रायल एवं घूमो सा के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालयों में विन्स प्रोजेक्ट के तहत किये जाने वाले कार्यांे के लिये फण्ड रेजिंग हेतु आज टाउनहाॅल स्थित सुखाड़िया रंगमंच स्टेण्ड अप कोमेडियन जिवेशु अहलुवालिया का चेरिटी शो आयोजित किया गया।
जिवेशु अहलुवालिया ने आते ही कहा कि उदयपुर ही सड़कों पर राहगीर अपनी राह बनाने के लिये सामने आने वाली गाड़ी को हाथ से रोकता है तो लगता है उसके हाथ में हाईड्रोलिक ब्रेक है। इस पर हंसी के फव्वारे छूट पड़े। जिवेशु के हर छोटे -छोटे जाॅक्स पर दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो गये।
शो की शुरूआत में गुजरात के जिवेशु रेशमवाला के आने पर तीन युवकों ने हूटिंग की तो उन्होंने कहा कि ये ही तीनों मेरे दोस्त है। इस अपर हास्य के फव्वारे छूट गये। उन्होेंने कहा कि गुजराती आते ही पूछा जाता है कि सभी गुजरातियों को गरबा तो आता ही होगा लेकिन मैं यह पूछता हूं कि क्या सभी राजस्थानियों को घूमर आता है क्या, इस पर दर्शक तालियों के साथ हंसते रहे।
जयपुर के कोमेडियन सौरभ शर्मा ने आते ही अपने छोटे-छोटे जाॅक्स से सभी सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। शर्मा ने कहा कि सुहागरात पर दरवाजे पर सालियंा जियाजी को रोक कर कहती है कि जियाजी पैसे…,इस पर जियाजी कहते है कि लड़की तो अच्छे घर की लाया हूं… इस पर सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो गये। शर्मा ने एक महिला के हंसने पर कहा कि क्या मेरे टंग गेम से कौन मजे ले रहा है…इस पर दर्शक तालियों के साथ हंसते रहे। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष प्रतीक हिंगड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल यशवन्त मण्डावरा सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।