आज होगी मेहदी प्रतियोगिता, 12 सितम्बर समापन को रंगोली सजाओ प्रतियोगिता
उदयपुर। सबसिटी सेन्टर स्थित ग्रामीण हाट बाजार में लग रहे राज्य स्तरीय खादी मेले में पविार सहित लोग आ रहे हैं और ज्यादातर घरेलु सामान खरीदने मेें रूचि दिखा रहे हैं। शनिवार को भी अच्छी- खासी बिक्री से व्यापारियों में खासा उत्साह देखा गया।
प्रतापगढ़ से आये गणेशलाल मीणा ने बताया कि उनके पास खादी के वो तमाम सामान उपलब्ध है जो गृणियां पसन्द कर रही है। दरियां, गद्दे, तकिये, कुर्ते पायजामे सहित फर्श दरियां भी है। इस फर्श दरियों की मांग ज्यादा हो रही है। उनके पास सबसे बड़ी दरी जिसकी साईज 12-15 की है जिसकी कीमत 8,100 रूपए है जबकि सबसे छोटी दरी की साईज 1.5-6 की है जिसकी कीमत मात्र 400 रूपए है। दोनों साईज की दरियों की यहां पर अच्छी- खासी बिक्री हो रही है।
डॉ. संगीता वर्मा ने बताया कि अब खादी मेला अन्तिम दौर में है। 12 तारीख को इसका समापन हो जाएगा। इसलिए रविवार को मेले में मेहन्दी प्रतियोगिता होंगी। इसमें कई युवतियां भाग लेंगी। विजेता प्रतिभागी युवतियों को पुरस्कार दिये जाएंगे।