भाविप लेकसिटी का गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
उदयपुर। भारत विकास परिषद लेकसिटी की ओर से ओरियन्टल पैलेस रिसोर्ट में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पन्नालाल मारू थे। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राजश्री गांधी ने की।
गांधी ने कहा कि राष्ट्र और समाज निर्माण में गुरुजनों की महती भूमिका है। छात्र गुरुओं के बताए मार्ग पर चलते हैं और उनका अनुसरण करते हैं। मारू ने कहा कि चाणक्य ने अच्छे शिक्षक की भूमिका का निर्वहन करते हुए मगध वंश के शासन को समाप्त कर अखण्ड भारत की नींव डाली।
ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि शिक्षकों ने ही अब्दुल कलाम जैसे विद्यार्थी को राष्ट्रपति पद तक पहुंचाया। मार्बल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गोधा ने कहा कि शिक्षक बालकों का चरित्र निर्माण कर उन्हें मुकाम पर पहुंचाते हैं। आरम्भ में शाखा अध्यक्ष राकेश नन्दावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि शिक्षा क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं 15 टॉपर विद्यार्थियों का बहुमान किया गया। संरक्षक राव नरपतसिंह ने शाखा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रभारी मीना राठौड़ थीं। धन्यवाद सुनील पामेचा ने दिया। कार्यक्रम में मदनगोपाल शर्मा, पवन कोठारी, भरत पूर्बिया, निर्मल राठौड़, दलपत जैन, शरद चौहान आदि उपस्थित थे।