उदयपुर। फैशन की दुनिया रहकर दिन प्रतिदिन फैशनेबल नये वस्त्र पहनने वालों के लिये खुशखबरी है कि टाटा समूह ने पंचवटी स्थित आरके माल में दक्षिण राजस्थान का पहला एक्स्क्लूज़िव जूडिओ स्टोर खोला है। जिसका आज मॉल में गणमान्य नागरिक बी एच बापना, पी एस तलेसरा, वीरेन्द्र सिरोया यूसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, अनुपम महिला क्लब की पूर्व अध्यक्ष शीला तलेसरा, फखरूद्दीन रंगवला, विनोद बापना, अशोक शाह, किशोर पंचोली एवं मित्र व परिजन ने उद्घाटन किया।
आरके माॅल के निदेशक कोमल कोठारी ने बताया कि टाटा समूह इस क्षेत्र में सबसे विशाल और सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ यह जुडिओं ब्राण्ड आमजन की पहंुच में है क्योंकि टाटा समूह का यही उद्देश्य है कि ब्राण्ड ऐसा हो जिसका आमजन आसानी से उसका उपयोग कर सकें।
टाटा समूह के देश के इस 65 वें स्टोर में मेन्स वियर,वीमन्स वियर,एथेनिक वियर,किड्स वियर,फूटवियर और अन्य प्रकार की फैशनेबल एसेसरिज़ हर समय उपलब्ध रहेगी। जुडिओं फैशन की दुनिया में कदम रखते हुए ऐसे आइटम आकर्षक कीमत में पेश किये कि वे हर किसी को एक ही नजर में पसन्द आ जाते है अर्थात जुडिओं ने फैशन के क्षेत्र में उदयपुर संभाग में नये डेस्टिनेशन के रूप में कदम रखा है।
आर.के.माॅल के निदेशक राजू कोठारी ने बताया कि इस स्टोर में हर आइटम की रेंज 999 से नीचे है। इसके अलावा 79 प्रतिशत आइटम की रेंज 499 एवं महिलाओं के लिये टाॅप की रेंज 599 से नीचे,एथेनिक वियर कुर्ता की रेंज 299 से शुरू तथा फूट वियर की रेंज 99 रूपयें से शुरू होकर आकर्षक कीमत में उपलब्ध है। सही कीमत पर फैशनबेल परिधान पेश कर 1998 से देश में प्रारम्भ हुए टाटा समूह ने अब आमजन के लिये जूडिओं स्टोर में वेल्यू फाॅर मनी उपलब्ध कराई है, जिसमें अधिकाश उत्पाद की कीमत 499 से नीचे है।