पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिट्यूट आॅफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में रोल्स एंड रिस्पांसिबलिटी आॅफ सेफ्टी आॅफिसर विषयक कार्यशाला हुई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि देवेन्द्र कुमार महापात्रा (सीनियर एच. एस. सी. मैनेजर, टाटा रियलिटी एंड इन्फ्रा प्रा लि), मोहम्मद सईद एचएससी मैनेजर थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रोफेसर के. के. दवे (डायरेक्टर एकेडमिक्स पाहेर यूनिवर्सिटी) ने देबेन्द्र कुमार महापात्रा व मोहम्मद सईद को बुके देकर स्वागत किया। प्रो. दवे ने छात्रों को फायर एण्ड सेफ्टी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बताया। श्री देबेन्द्र जी ने सेफ्टी आफीसर के इन्डस्ट्री में रोल एण्ड रेस्पोन्सीबीलिटी क्या होती है के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को मशीनरी चेक लिस्ट के बारे में बताया व एस्केवेशन करते समय किन-किन सेफ्टी मापदण्डों को ध्यान में रखना चाहिए के बारें में विस्तार से बताया। साथ ही साथ उन्होंने एक सेफ्टी आॅफीसर का सोसायटी के प्रति अपने दायित्व को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न प्रकार की इन्डस्ट्री में दुर्घटनाओं को कैसे नियंत्रित किया जाए। अंत में सुनील शर्मा द्वारा महापात्रा व अमोस मार्क, सुश्री सुमन लता, नीरज द्वारा मोहम्मद सईद को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। नीरज श्रीमाली द्वारा वोट आॅफ थेंक्स दिया गया। संचालन हेमेन्द्र पंवार ने किया।