राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में समाजशास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ. अन्जु बेनीवाल के शोध पत्र ‘लेजर इज ऑफन फ्रेगमेण्टेड एण्ड सैकण्डरी फॉर वर्किंग वुमन- एन इण्डियन सीनेरियो’ को 21 सितम्बर को हार्बिन इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, चीन में हुए अंतरर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में वीडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित सभी शिक्षाविदों नें डॉ बेनीवाल के वीडियो द्वारा दिये गये इस शोध-पत्र की प्रस्तुति को सराहा। उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में ‘स्काइप’ के द्वारा इस तरह की प्रस्तुति दिये जाने की नवीन परम्परा की शुरुआत विगत वर्षों में हुई है लेकिन एक भारतीय समाजशास्त्री को यह अवसर प्रदान करना सराहनीय और गर्व की बात है।
इससे पूर्व भी डॉ. बेनीवाल ‘लेजर’ विषय पर अपने शोध-पत्रों का वाचन हंगरी, जापान, विएना और कनाडा में कर चुकी है। यह डॉ. बेनीवाल का पहला विडीयो द्वारा प्रस्तुत शोध-पत्र था।