केंद्रीय कृषि मंत्रालय की सहभागिता के लिए मंत्री से भेंट
उदयपुर। राष्ट्रीय जैविक कृषि सम्मेलन के तहत 29 नवम्बर से 1 दिसंबर तक उदयपुर में होने वाले जैविक महोत्सव 2019 में कृषि मंत्रालय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग एसोसिएशन ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से भेंट की। उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर उन्हें भी आमंत्रित किया गया है।
महोत्सव की आयोजन समिति के अध्यक्ष तुषार मेहता ने बताया कि राज्य में जैविक महोत्सव का यह पहला अवसर है जिसमें देश भर के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर के 4 हजार से अधिक किसान व विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि संगठन 2006 से द्विवार्षिक सम्मेलन करता आ रहा है। 2017 में ग्रेटर नोयडा में हुए सम्मेलन में मंत्रालय की सहभागिता से सफल आयोजन किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से किसानों को अपने खेतों में 25 प्रतिशत भाग पर रसायनमुक्त जैविक खेती करने पर बल दिया था। शेखावत ने महोत्सव में आने के लिए आश्वस्त किया।
आयोजन संयोजक अमित सेठिया ने बताया कि मंत्री चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के लिए महती योजनाओं की चर्चा करते हुए महोत्सव में आने तथा मंत्रालय के भी महोत्सव में सहभागिता करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जैविक कृषि संगठन के सचिव रोहित जैन भी मौजूद थे।