उदयपुर। सूरजपोल चैराहा स्थित अर्बुदा कला मन्दिर संगीत एवं योग प्रशिक्षण संस्थान में आश्विन संगीत उत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें वाद्यवादन की धूम रही।
कार्यक्रम में निकिता माली बार-बार दिन ये आए गीत की धुन पेश कर बेहतरीन आर्गन वादन के लिए सर्वश्रेष्ठ वादिका चुनी गई। उन्हें संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न दिया गया। समारोह की अध्यक्षता नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डाॅ. राजीव अग्रवाल ने की। प्रतिभागी के रूप में विनय प्रताप, निकिता माली एवं श्रीमती रानी झा ने हिस्सा लिया। सर्वाधिक उपस्थिति का ईनाम मोहन वैष्णव को प्रदान किया गया। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि आश्विन संगीत उत्सव में संगीत विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक दमदार और रोमांचित प्रस्तुति से दिलों को छू लिया। इसमे मनीष मेघवाल ने आॅर्गन पर पारंपरिंक गरबा धुनों का वादन किया। रचित जैन ने वायलिन वादन,दिव्या कंसारा ने गिटार, वैभव राज दाधीच ने गिटार पर राग मेघ मल्हार, व तुझे देखा तो ये जाना सनम, अभिराम ने आॅर्गन पर अलंकार एवं हरे कृष्ण महामंत्र, लक्ष्य जैन ने ऐ मालिक तेरे बंदे हम, चियाना दवे ने मेरे रश्क ए कमर, की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन निदेशक विवेक अग्रवाल ने किया। धन्यवाद एवं आभार प्रवीण गौराणा ने ज्ञापित किया। संगीत विद्यार्थियों सहित अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। समारोह में संगीतज्ञ मनमोहन भटनागर, श्रीमती मंजू गगर्, दिनेश गोठवाल और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।